आपको Top 5 Online Job Work From Home के बारे में बतायेगे, और इसी विषय पर आधारित दूसरे आर्टिकल मे हम आपके लिए कुछ अन्य प्लेटफॉर्म्स की जानकारी लेकर आयेगे। जिनके माध्यम से आप घर बैठे नौकरी करके आसानी से 25,000 से 35,000 कमा सकते हैं। Top 5 Online Job Work From Home के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई जानकारी को अवश्य पढ़ें। घर बैठे पैसे कमाने की ऐसी नई नई जानकारियां प्राप्त करने के लिय हमारे साथ जुड़े रहे।
Best Online Jobs Work From Home
आपको बताते चले की ऑनलाइन पैसे कमाने में आपको उतनी ही मेहनत करनी पड़ती हैं, जितनी मेहनत सरकारी नौकरी की तैयारी करने में लगता हैं, Top 5 Online Job Work From Home हालाँकि इन्टरनेट पर आपको कुछ ऐसे पैसा कमाने वाला एप मिल जायेंगे जिसमे दावा किया जाता हैं की आप इस एप के द्वारा 1 या 2 दिन में 500 से 1000 रूपए कमा सकते हैं।
Online Jobs Hindi – Online Work from Home in Hindi
Name of the Article | Top 5 Online Job Work From Home |
Type of Article | Latest Job |
Nature of Job | Work From Home |
Expected Monthly Income | ₹ 35,000 + |
Detailed Information | Top 5 Online Job Work From Home? |
Top 5 Online Job Work From Home Deteils
- Social Media Marketing se paise kamaye
- affiliate marketing in hindi
- you tube channel income
- freelancing best site
- free blogging sites
Social Media Marketing se paise kamaye
सोशल मीडिया मार्केटिंग के फायदे और नुकसानों के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। जब से इन्टरनेट अस्तित्व में आया और चीजें डिजिटल होते गयी तो मार्केटिंग करना और भी आसान हो गया. इसका एक सबसे बड़ा कारण सोशल मीडिया है जहाँ पर लोग घंटों समय बिताते हैं और अपने पसंद की चीजें देखते हैं। Top 5 Online Job Work From Home कंपनियां आसानी से लोगों के सोशल मीडिया प्रोफाइल में पहुंचकर अपने प्रोडक्ट के बारे में उन्हें बताती है। सोशल मीडिया मार्केटिंग के क्षेत्र मे अपना करियर बनाने के लिए आप इन कोर्सेज को करके अपनी जिंदगी को और बेहतर कर सकते हो।
- Social media advertising by University of Colorado Boulder- Coursera
- Social media marketing course by eMarketing Institute
- Strategic Social Media Marketing by Boston University-edX
Affiliate Marketing in Hindi
वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक affiliate (कोई व्यक्ति, ब्लॉगर या इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर आदि) किसी अन्य व्यक्ति या कंपनी के प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करके बिक्री बढ़ाने के लिए एक कमीशन कमाता है। ऐसे मार्केटर अपने ब्लॉग साइट्स, Instagram या YouTube जैसे ज्यादा ट्रैफिक वाले किसी प्लेटफॉर्म पर किसी प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं। Top 5 Online Job Work From Home इसके द्वारा उस प्रोडक्ट की होने वाली प्रत्येक बिक्री से लाभ का एक हिस्सा अर्जित करते हैं। बिक्री को एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर एफिलिएट लिंक के माध्यम से ट्रैक किया जाता है। आप अलग – अलग कम्पनियो के उत्पादो को भारी मात्रा मे बेचने के लिए Affiliate Marketing कर सकते है जिससे कम्पनियो के बिकने वाले उत्पादों पर आपको कमीशन प्राप्त होगा
You Tube Channel Income
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत ज्यादा समय इंतजार नहीं करना पड़ता है। बस यूट्यूब मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया के अनुसार आपके चैनल पर पिछले 1 साल में 1000 Subsribers तथा 4000 Hours Watchtime होना जरूरी है। इसके बाद हीं आप यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे आसान तरीका “Adsense” से पैसे कमा सकते हैं। किसी और प्लेटफार्म के मुकाबले यूट्यूब पर आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं तथा इससे पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:- अब इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब चलाने वालों को भी 10 हजार से 5 लाख तक देगी सरकार
Freelancing Best Site
फ्रीलांस प्रॉजेक्ट्स पर काम करने के लिए आपको किसी ऑफीस में जाने की ज़रूरत नही होती है (upwork freelancing) आपको काम होम ऑफीस से ही करना होता है, फ्रीलॅन्सिंग जॉब देने वाली वेबसाइट्स पर अपना प्रोफाइल बनाकर आपको आपकी स्किल्स के आधार पर ऑनलाइन टास्क्स या जॉब प्राप्त करने होते है और उस काम के बदले आपको फीस प्राप्त होती है, इस तरह फ्रीलॅन्सिंग घर बैठे आसानी से कर सकते है। (Top 5 Online Job Work From Home) यदि आपको यह अब नहीं पता कि कौन सा काम करें या Freelancing से पैसे कैसे कमाए, तो यहाँ कुछ स्किल्स हैं, जिसको आसानी से सीख कर आप बढ़िया पैसा कमा सकते हैं।
- General Virtual Assistant
- Content Writing
- Social Media Marketing
- Customer Service
- Transcription
- Editing and Proofreading
- Social Media Management
Free Blogging Sites
Blogging शुरू करके आप तभी पैसे कमा सकते है जब आपके ब्लॉग अच्छा ट्राफिक आता हो ट्राफिक से मतलब है अपके Reader से जो आपके पोस्ट को पढ़ते है जितने ज्यादा लोग आपके ब्लाग पर आयेंगे आप उतना ज्यादा पैसे अलग – अलग तरीको से कमा पायेंगे। ब्लॉगिंग से पैसे कमाने बहुत से तरीके है जिसमें मुख्य Google Adsense, Affilate Marketing, Sponsorship, URL Shortener, Product Selling, Refer And Earn और अपना ब्लॉग बेंचकर आदि तरीको से ब्लॉगिंग करके पैसा कमा सकते है।
Telegram | Channel Link |
Yojana Whatsapp Group |
मोबाइल से कौन सा जॉब कर सकते हैं?
Top 5 Online Job Work From Home, Freelancing से पैसे कमाए, डाटा एंट्री, ब्लॉगिंग करके पैसे कमाए, यूट्यूब चैनल से पैसे कमाए, सोशल मीडिया मैनेजर बनकर पैसे कमाए, कंटेंट राइटिंग जॉब करके पैसे कमाए आदित्य कोई से आप घर बैठकर पैसे कमा सकते हैं।
घर से करियर कैसे बनाएं?
आज के दौर में दुनिया समाज का बहुत बड़ा वर्ग अभी भी ऐसा है जहां महिलाएं पढ़ी लिखी होने के बावजूद भी सिर्फ घर परिवार की जिम्मेदारियों के चलते बाहर नौकरी करने नहीं जाती है Top 5 Online Job Work From Home ऐसे मे आप घर से ऑनलाइन काम कर सकते हों
ऑनलाइन टीचिंग, रिक्रूटर्स, करियर काउंसलर, एफिलिएट मार्केटिंग आदि ऐसे कई कार्य जो आप कर सकते हो।
मैं मोबाइल पर कौन सी फ्रीलांसिंग कर सकता हूं?
स्मार्टफोन के साथ फ्रीलांस करने वाले सबसे मूल्यवान कौशलों में से एक है बुनियादी ग्राफिक डिजाइन। हालाँकि पहले से डिज़ाइन किए गए टेम्प्लेट डिज़ाइन करना आसान बनाते हैं, फिर भी आपको डिज़ाइन प्रक्रिया की अच्छी समझ की आवश्यकता होती है। हालाँकि ग्राफ़िक्स बनाने के लिए कई ऐप्स हैं।
मोबाइल में वर्क फ्रॉम होम कैसे करें?
आप हिंदी वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखना, हिंदी भाषा का अपना ब्लॉग बनाना, हिंदी में वीडियो बनाकर youtube से पैसे कमाना, डिजिटल मार्केटिंग करना, आदि. इन्टरनेट के आने से ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम इन इंडिया का क्रेज़ बढता ही जा रहा है।