ग्राहकों की समस्याओ को ध्यान में रखते हुए सभी गैस कंपनियों ने ऑनलाइन LPG Gas E KYC की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे आप घर बैठे ही मोबाइल से ऑनलाइन ई केवाईसी कर सकते हैं। इसके साथ ही सभी उपभोक्ताओं को ऑनलाइन केवाईसी करवाना जरूरी है, ई केवाईसी नहीं करने पर उपभोक्ताओं की सब्सिडी बंद हो जाएगी। अपने गैस कनेक्शन की सब्सिडी रेगुलर प्राप्त करने के लिए आवश्यक ई केवाईसी की संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है इसलिए केवाईसी करने से पूर्व इस आर्टिकल को अवश्य पढ़ें।
LPG Gas E Kyc Online
ई केवाईसी करने के लिए हमें गैस कंपनी का ऑफिशियल ऐप और आधार फेस आरडी एप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेंगे जो केवाईसी करते समय आपका फेस को वेरिफिकेशन करने के काम आता है। गैस कंपनी का ऐप मोबाइल में ओपन करके गैस कनेक्शन में रजिस्टर मोबाइल नंबर टाइप करेंगे। इसके बाद कंटिन्यू पर जाएंगे।
रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा उसे यहां दर्ज करेंगे इसके बाद व्हाट्सएप और एसएमएस पर जा कर नीचे टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट कर क्रिएट अकाउंट पर जाना होगा। अब आपको चार डिजिट का एम पिन क्रिएट करना होगा जो लोगिन करने के काम आएगा यह सब करने के बाद आपका अकाउंट रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
LPG Gas E KYC Kaise Kare
ग्राहक घर बैठे ही अपने मोबाइल से LPG Gas E KYC करने हेतु नीचे लिखी प्रोसेस को फोलॉ करें-
- सबसे पहले अपने मोबाइल में आपके गैस कनेक्शन से संबंधित गैस एजेंसी की Mobile App डाउनलोड करे।
- डाउनलोड करने के बाद उसमे आपके गैस कनेक्शन से जुड़े हुए मोबाइल नंबर दर्ज करे तथा OTP सत्यापन करके रजिस्ट्रेशन करे।
- यहाँ आपको 4 डिजिट का m-Pin क्रीऐट करना है जो लॉगिन करने के काम आएगा।
- एक बार अकाउंट रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद एप में आपके सामने सर्विस के बहुत सारे ऑप्शन शो हो जाएंगे इसमें से ई केवाईसी के ऑप्शन पर जाएँ।
- LPG Gas E KYC पर जाने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी पर आएगा।
- OTP को दिये गये बॉक्स में दर्ज करे और वेरीफाई करे।
- इसके बाद प्रोसीड पर जाएँ और अब आधार फेस आईडी ऐप से उपभोक्ता का चेहरा मैच किया जाएगा चेहरा मैच होने के बाद आपके मोबाइल का कैमरा चालू हो जाएगा।
- अब गैस कनेक्शन जिसके नाम से हैं उसके चेहरे को कैमरा फ्रेम में कैप्चर करना होगा।
- LPG Gas E KYC करते समय सिर्फ चेहरे पर ही कैमरा और आंखें टिमटिमाती हुई रखती है।
- Aadhaar Face ID Verification होने के बाद आपकी LPG Gas E KYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Read Also: फ्री राशन कार्ड की नई सूची जारी यहां देखे राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम
LPG Gas E KYC Last Date
सभी गैस कनेक्शन ग्राहकों के लिए सरकार की और से खबर आ रही है। अगर आपके पास एलपीजी गैस कनेक्शन है और आपको सब्सिडी दी जा रही है तब आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है क्योंकि बिना केवाईसी के गैस सब्सिडी नही दी जाएगी इसलिए सभी लोगो को सूचित किया जाता है कि जल्द से जल्द अपने गैस कनेक्शन कि केवाईसी करवाए अभी तक सरकार द्वारा कोई अंतिम तारीख निर्धारित नही की गई है।
Indane Gas KYC Status Check
आप इंडेन गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है और अपने आधार का विवरण प्रधान कर सकते है अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी प्रधान करे एक बार यह सत्यापित हो जाने के बाद पूछे गया विवरण प्रधान करे इसके बाद आपका केवाईसी सफल हो जाता है।
LPG Gas E KYC Documents
- गैस कंपनी में रजिस्टर मोबाइल नंबर
- गैस कनेक्शन की डायरी
- आधार फेस आरडी एप
- गैस कंपनी का ऑफिशियल एप
Application Method | Online |
Join Telegram | Channel Link |
Join WhatsApp | Yojana Whatsapp Group |
गैस कनेक्शन की सब्सिडी कैसे चेक करें ?
ऑफिशल वेबसाइट mylpg.in पर जाकर बॉक्स में अपना 17 अंकों का एलपीजी आईडी दर्ज करें और सबमिट करें आप अपनी एलपीजी सब्सिडी नामांकन स्थिति देख पाएंगे
एलपीजी गैस कनेक्शन में केवाईसी फॉर्म क्या है ?
केवाईसी का मतलब नो योर कस्टमर है यह कस्टमर आइडेंटिफिकेशन प्रक्रिया होती है इस प्रक्रिया के अंतर्गत कस्टमर केवाईसी फॉर्म के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर कार्ड इत्यादि की फोटो कॉपी जमा करते हैं
गैस कनेक्शन का स्टेटस कैसे चेक करें ?
सबसे पहले वेबसाइट के ओपन होते ही आपके यहां से वेबसाइट पर साइन इन करना होगा। साइन इन करने के बाद आप अपने पर्सनल अकाउंट में एक्सेस हो जाएंगे। यहां आपको ट्रैक योर सर्विस के ऑप्शन पर जाना होगा।
ई केवाईसी के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं ?
गैस कंपनी में रजिस्टर मोबाइल नंबर
गैस कनेक्शन की डायरी
आधार फेस आरडी एप
गैस कंपनी का ऑफिशियल एप
गैस सिलेंडर KYC कैसे करें?
सभी ग्राहक अपनी गैस एजेंसी में जाकर ई केवाईसी करवा सकते हैं इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी ई -मित्र केंद्र पर जाकर भी ई केवाईसी करवा सकते हैं
मोबाइल नंबर से गैस सब्सिडी कैसे चेक करें?
अपने मोबाइल से गैस सब्सिडी चेक करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट mylpg.in पर Sign In करें। उसके बाद एलपीजी सब्सिडी ऑनलाइन ऑप्शन को चुने। फिर आपको उस कंपनी को चुनना होगा जिसका गैस कनेक्शन आपके पास हैं। यह आप LPG Gas E KYC तथा इसकी सब्सिडी का Status चेक कर सकते है।