हमारे देश में स्वच्छता बनायें रखने में स्वच्छ भारत मिशन की बहुत बड़ी भूमिका हैं। इसके ज़रिए देश के शहरों तथा नगरों को साफ़ रखने का कार्य किया जाता हैं। अब हाल ही में इस मिशन के अंतर्गत एक नई योजना प्रारंभ की गई हैं जिसके माध्यम से देश के गरीब परिवारों के घर फ्री में शौचालय बनाया जाएगा। इस योजना में किन परिवारों को शौचालय प्राप्त होगा तथा इसके लिये आवेदन कैसे किया जाता हैं, आदि सभी जानकारी लेने के लिए इस लेख को पूरा ज़रूर पढ़े।
फ्री शौचालय योजना 2024
भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन द्वारा फ्री शौचालय योजना का संचालन किया जा रहा हैं। यह योजना मुख्य रूप से गाँव में रहने वाले गरीब परिवारों के लिए चलाई गई हैं लेकिन शहर में रहने वाले परिवार जिनके घर शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं हैं वे भी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य खुले में शौच मुक्त भारत बनाना हैं।
इस योजना में आवेदन करने वाले परिवार को शौचालय निर्माण के लिए सरकार की तरफ़ से 12,000/- रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती हैं। यह सहायता राशि तभी दी जाएगी जब आप अपने घर पर शौचालय निर्माण करवाते हो। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक तथा उसके परिवार के पास कुछ पात्रता योग्यताएँ होनी चाहिए। इन पात्रता तथा योग्यताओं की जानकारी नीचे लिस्ट में दी जा रही हैं।
फ्री शौचालय किसको दिया जाएगा
- आवेदक का परिवार बीपीएल श्रेणी का अर्थात् ग़रीबी रेखा से नीचे होना चाहिए।
- आवेदक तथा उसके परिवार में से किसी भी सदस्य का मासिक वेतन/ कमाई 10,000/- रुपए से कम होनी चाहिए।
- आवेदक के परिवार में से कोई भी सदस्य सरकारी या राजनीतिक पद पर कार्यरत नहीं होना चाहिए।
- परिवार में से कोई भी करदाता नहीं होना चाहिए।
इसके साथ ही फ्री शौचालय योजना में यह भी शर्त रखी गई हैं कि आवेदक के घर पर पहले से शौचालय नहीं होना चाहिए। अगर पहले से शौचालय बना हुआ हैं तो ऐसे परिवार को इस योजना में कोई सहायता राशि नहीं दी जाएगी।
सभी के घर पर लगेगा सोलर पैनल PM Surya Ghar Yojana 2024 रुफ़टॉप सोलर पैनल पर मिलेगी सब्सिडी, जल्दी करें आवेदन
ज़रूरी दस्तावेज
इस योजना में आवेदन करके फ्री शौचालय अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदक परिवार के पास कुछ ज़रूरी दस्तावेज होने चाहिए। यह दस्तावेज हैं- आधार कार्ड, परिवार राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड, आवेदक की फोटो आदि। इस योजना द्वारा केवल 12,000/- रुपए का अनुदान दिया जायेगा, इसके बाद अगर शौचालय बनाने के लिए इससे अधिक खर्च आता है तो वह आवेदक परिवार द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा।
फ्री शौचालय योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों माध्यम से रखी गई हैं। आवेदक किसी भी माध्यम से आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता हैं। यहाँ हम इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में नीचे स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं।
फ्री शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले स्वच्छ भारत अभियान की ऑफ़िशियल वेबसाइट www.swachhbharatmission.gov.in को ओपन करें।
- अब वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर Citizen Corner मेनू में जायें।
- यहाँ Application Form for IHHL के विकल्प का चयन करें।
- इसके बाद आप जिस नंबर से योजना में आवेदन करना चाहते हैं उस मोबाइल नंबर को दर्ज करें।
- इस मोबाइल नंबर पर एक कोड प्राप्त होगा इसकी सहायता से OTP सत्यापन करें।
- अब साइन इन के विकल्प पर दबा दे।
- इसके बाद आपके ब्राउज़र पर फ्री शौचालय योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा।
- इस आवेदन पत्र को भरें तथा अपना आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड तथा अन्य माँगे गये सभी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड कर दे।
- अब फ्री शौचालय योजना में आपका ऑनलाइन आवेदन पूर्ण हो चुका हैं इसके बाद आपके बैंक खाते में योजना के अंतर्गत दी जाने वाली 12000/- रुपए की सहायता राशि भेज दी जाएगी।
- आवेदन करने के बाद योजना का पैसा प्राप्त होने में कुछ दिन का समय लग सकता है।