Rajasthan Social Media Advertisement Yojana अब इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब चलाने वालों को भी 10 हजार से 5 लाख तक देगी सरकार

राजस्थान सरकार की योजनाओं की जानकारी तत्काल रूप से लोगों तक पहुँचाने के लिए सुचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने एक आदेश जारी किया हैं। Rajasthan Social Media Advertisement Yojana इस आदेश के अनुसार ऐसा व्यक्ति जिसका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे – यूट्यूब, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम पर अकाउंट हैं तथा उस अकाउंट के 10,000 से अधिक सब्सक्राइबर हैं, तो उन्हें सरकारी विज्ञापन करने के ₹10,000 से लेकर ₹5 लाख तक दिए जायेंगे। अगर आप भी इस सरकारी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो जानिए पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में दी गई है। साथ ही ऐसी ने नई योजनाओं की जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम चैनल तथा व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहे।

Rajasthan Social Media Advertisement Yojana 2023

Social Media Rules Benefits of Advertising Policy

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर नियमित रूप से विज्ञापन जारी किए जाते हैं। Rajasthan Social Media Advertisement Yojana भविष्य में सोशल मीडिया हैंडल्स संचालकों/ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स को भी विज्ञापन जारी किए जाएंगे। सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया हैंडल संचालकों/ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को विज्ञापन जारी करने के लिए पॉलिसी गाइडलाइन जारी की गई है। इस गाइडलाइन के अनुरूप आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme 2023 Latest News

राजस्थान सरकार की योजनाओं की जानकारी तत्काल रूप से लोगों तक पहुँचाने के लिए सुचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने एक आदेश जारी किया हैं। इस आदेश के अनुसार ऐसा व्यक्ति जिसका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे – यूट्यूब, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम पर अकाउंट हैं तथा उस अकाउंट के 10,000 से अधिक सब्सक्राइबर हैं, तो उन्हें सरकारी विज्ञापन करने के ₹10,000 से लेकर ₹5 लाख तक दिए जायेंगे। अगर आप भी इस सरकारी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो जानिए पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में दी गई है। साथ ही ऐसी ने नई योजनाओं की जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम चैनल तथा व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहे।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर नियमित रूप से विज्ञापन जारी किए जाते हैं। भविष्य में सोशल मीडिया हैंडल्स संचालकों/ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स को भी विज्ञापन जारी किए जाएंगे। Rajasthan Social Media Advertisement Yojana सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया हैंडल संचालकों/ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को विज्ञापन जारी करने के लिए पॉलिसी गाइडलाइन जारी की गई है। इस गाइडलाइन के अनुरूप आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme 2023 Latest News

Rajasthan Social Media Yojana 2023 Highlights

राज्य का नाम राजस्थान
योजना का नाम Rajasthan Social Media Advertisement Yojana
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मयूट्यूब, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम
Name of the Scheme Social Media Advertisement Scheme 2023
लाभ राजस्थान के सभी सोशल मीडिया चलाने वालो को इसका लाभ मिलेगा

Rajasthan Government Social Media Advertisement Money सोशल मीडिया पर कौन-कौन सब्सक्राइब या फ्लावर्स के आधार पर चार श्रेणियों में बांटा गया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम और यूट्यूब इत्यादि के अकाउंट होल्डर/ संचालक/ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का विभाजन 4 कैटेगरी A, B, C तथा D में किया गया हैं।

  1. प्रथम श्रेणी- इसमें न्यूनतम 10 लाख सब्सक्राइबर या फ्लावर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आएंगे।
  2. द्वितीय श्रेणी- इसमें न्यूनतम 5 लाख सब्सक्राइबर या फ्लावर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रखे गए हैं।
  3. तृतीय श्रेणी- इसमें न्यूनतम 1 लाख सब्सक्राइब या फ्लावर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स शामिल होंगे।
  4. चतुर्थ श्रेणी- इसमें न्यूनतम 10,000 सब्सक्राइबर या फ्लावर्स वाले सोशल मीडिया अकाउंट शामिल होंगे।

Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme 2023 कुछ महत्वपूर्ण नियम

  • केंद्र या राज्य सरकार में पंजीकृत कंपनियां फॉर्म के स्वामित्व व संचालन अथवा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के हैंडल पेज या चैनल को विज्ञापन जारी किए जाएंगे।
  • सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के हैंडल पेज या चैनल पर विभाग के लिए विभागीय स्तर पर आयुक्त निदेशक द्वारा एक समिति गठित की जाएगी। Rajasthan Social Media Advertisement Yojana इस समिति की अनुशंसा के आधार पर राज्य सरकार के स्तर पर आवश्यक अनुमति लेने के बाद आयुक्त/ निदेशक द्वारा विज्ञापन जारी किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।
  • सोशल मीडिया हैंडल पेज या चैनल को नियमित रूप से अपडेट किया जाना अनिवार्य है।
  1. A श्रेणी में इंपैनलमेंट हेतु आवेदन करने हेतु पिछले 6 माह तक सोशल मीडिया हैंडल पेज या चैनल में न्यूनतम 100 वीडियो या 150 पोस्ट करना अनिवार्य है।
  2. B श्रेणी में इंपैनलमेंट हेतु आवेदन करने हेतु पिछले 6 माह तक सोशल मीडिया हैंडल पेज या चैनल में न्यूनतम 60 वीडियो या 100 पोस्ट करना अनिवार्य है।
  3. C श्रेणी में इंपैनलमेंट हेतु आवेदन करने हेतु पिछले 6 माह तक सोशल मीडिया हैंडल पेज या चैनल में हर महीने न्यूनतम 30 वीडियो या 50 पोस्ट किया जाना अनिवार्य है।
  4. D श्रेणी में इंपैनलमेंट हेतु आवेदन करने हेतु पिछले 6 माह तक का सोशल मीडिया हैंडल पेज या चैनल में प्रतिमाह न्यूनतम 15 वीडियो या 30 पोस्ट किया जाना अनिवार्य है।
  • राजस्थान की कला, संस्कृति एवं विकास/ समाचार संबंधी कंटेंट को प्राथमिकता से पोस्ट करने वाले राजस्थान राज्य के सोशल मीडिया हैंडल पेज या चैनल को विज्ञापन की दृष्टि से प्राथमिकता दी जाएगी।
  • सोशल मीडिया हैंडल पेज या चैनल कम से कम 1 वर्ष से संचालित होना अनिवार्य है।
  • आवेदक को 1 माह की विज्ञापन एक साथ दिए जाएंगे।
  • विज्ञापन हेतु आवेदन के समय पिछले छह माह की सोशल मीडिया एनालिटिक्स रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। सोशल मीडिया औसत 50% होना अनिवार्य है।

यह भी पढ़े:-

Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme 2023 विज्ञापन दरें

यूट्यूब के लिए विज्ञापन की कुछ निश्चित दर्रे निर्धारित की गई है:-

प्राथमिक श्रेणी के लिए विज्ञापन दर

  1. एक वीडियो पर एक माह के लिए थमेल बनाना – 10,000 रुपए
  2. जारी वीडियो विज्ञापन अपने किसी एक वीडियो में जोड़ना:- 10,000
  3. एक वीडियो पर एड लगाना – ₹10,000
  4. एक माह के लिए चैनल कवर बनाना – ₹20,000

द्वितीय श्रेणी के लिए विज्ञापन दर

  • एक वीडियो पर एक माह के लिए थमैल बनाना – ₹5,000
  • जारी वीडियो विज्ञापन अपने किसी एक वीडियो में जोड़ना – ₹5,000
  • एक वीडियो पर एड लगाना – ₹5,000
  • 1 माह के लिए चैनल कवर बनाना – ₹10,000

तृतीय श्रेणी के लिए विज्ञापन दर(Rajasthan Social Media Advertisement Yojana 2023)

  • एक वीडियो पर एक माह के लिए थमैल बनाना – ₹3,000
  • जारी वीडियो विज्ञापन अपने किसी एक वीडियो में जोड़ना – ₹3,000
  • एक वीडियो पर एल – बेड लगाना – ₹3,000
  • एक माह के लिए चैनल कवर बनाना – ₹5,000

चतुर्थ श्रेणी के लिए विज्ञापन दर

  • एक वीडियो पर एक माह के लिए थमैल बनाना – ₹1,000
  • जारी वीडियो विज्ञापन अपने किसी एक वीडियो में जोड़ना – ₹1,000
  • एक वीडियो पर एड लगाना – ₹1,000
  • एक माह के लिए चैनल कवर बनाना – ₹3,000

Facebook and Instagram के लिए विज्ञापन दर

प्राथमिक श्रेणी

  • एक रील ( न्यूनतम 10 सेकंड) – ₹10000
  • एक पोस्ट (तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ) – ₹10000

द्वितीय श्रेणी

  • एक रील ( न्यूनतम 10 सेकंड) – ₹5000
  • एक पोस्ट (तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ) – ₹5000

तृतीय श्रेणी

  • एक रील ( न्यूनतम 10 सेकंड) – ₹3000
  • एक पोस्ट (तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ) – ₹3000

चतुर्थ श्रेणी

  • एक रील ( न्यूनतम 10 सेकंड) – ₹1000
  • एक पोस्ट (तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ) – ₹1000

Twitter के लिए विज्ञापन दर

प्रथम श्रेणी

  • एक ट्वीट – ₹10000 एक वीडियो ₹10000

द्वितीय श्रेणी

  • एक ट्वीट – ₹5000 एक वीडियो ₹5000

तृतीय श्रेणी

  • एक ट्वीट – ₹3000 एक वीडियो ₹3000

चतुर्थ श्रेणी

  • एक ट्वीट – ₹1000 एक वीडियो ₹1000
Official NotificationDownload
Telegram Channel Link
WhatsAppYojana Whatsapp Group

राजस्थान सरकार किस तरह सोशल मीडिया से पैसे तरीके प्रदान कर रही है?

राजस्थान सरकार ने हाल ही में सोशल मीडिया एडवांटेजमेंट स्कीम लॉन्च की है Rajasthan Social Media Advertisement Yojana इस स्कीम के अंतर्गत आपको सरकार घर बैठे 10,000 से ₹500000 कमाने का मौका दे रही है।

राजस्थान सरकार सोशल मीडिया से किन एप्स की मदद से पैसे कमाने की अपॉर्चुनिटी दे रही है?

राजस्थान सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सोशल मीडिया पर प्रचार को लेकर सरकार का बड़ा निर्णय Rajasthan Social Media Advertisement Yojana अब आप भी यूट्यूब फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम की सहायता पैसे कमा सकते हैं।

Leave a comment