Phonepe Se Loan Kaise Le: ऐसे लें फोन पे ऐप से लोन

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे फोन पर से घर बैठे लोन कैसे प्राप्त करें। Phonepe Se Loan Kaise Le फोन पे लोन (phonepe loan) के बारे मे Mobile का यूज़ करने वाले सभी लोग जानते है, ओर साथ ही हम सब इसका यूज बहुत अच्छे से करते है। हम रोज tv पर youtube पर इसका बहुत ही विज्ञापन भी देखा है। जब आपने शुरु में इसका उपयोग करना शुरु किया तो हम सब लोगों ने cashback offer भी लिए है। नोटबन्दी के बाद UPI से लेनदेन काफी हद तक बढ़ गई है।

आज के डिजिटल दौर में हम बहुत से ऐसे कार्य घर बैठे बैठे ही निपटा लेते हैं। जैसे- बिजली का बिल भरना, पानी का बिल, ऑनलाइन शॉपिंग हो या फिर ऐसे ही अनेकों पेमेंट्स आदि हम सिर्फ एक क्लिक करने पर कर सकते हैं। इसे ही ऑनलाइन पेमेंट्स कह सकते हैं। Phonepe Se Loan Kaise Le लोन लेने की संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Phonepe Se Loan Kaise Le

Phonepe Loan Kaise Milta Hai

यदि आप भी फोन पे use करते हैं, तो आप भी फोन पे से बिना ब्याज के लोन ले सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल फ़ोन पर एक ऐप को डाउनलोड करना होता है, और फिर इसकी मदद से हम बिल के भुगतान से लेकर खरीददारी तक कर सकते हैं। पैसों की ज़रूरत सभी को होती है, ऐसे में यदि आपको तुरंत पैसे चाहिए, तो तो आप अपने फोन पर से लोन लेकर अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं। इस प्रकार की नई नई जानकारियां सबसे पहले प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल तथा व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहे।

Phonepe क्या हैं

PhonePe एक UPI Payment App हैं। जिसकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति का मोबाइल नंबर डाल कर Online पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट के साथ अन्य कार्य भी जैसे Recharge कर सकते हैं, Insurance ले सकते हैं, Shopping कर सकते हैं, डायरेक्ट Online बुकिंग कर सकते हों।

PhonePe से पैसे Transfer करने में आपको कोई Account Number या IFSC Code डालने की जरूरत नहीं है, हालांकि अगर डायरेक्ट Acc No. से भेजना चाहते हैं, तो यह भी सम्भव है। फोनपे एक ऐसा साधन हैं, जिसकी मदद से आप घर बैठे अनेक प्रकार के कार्य कर सकते हैं। जिसे आपका समय की बचत होती है।

यह भी पढ़े:-

Phonepe Loan Apply Online Overview

लोन एप्स का नाम PhonePe App
आर्टिकल का नाम Phonepe Se Loan Kaise le?
सत्र 2023-24
आवदेन का माध्यम Online
आर्टिकल प्रकारLatest Update
Apps Rating4.4+

PhonePe से लोन लेने हेतु पात्रता/Phonepe Se Loan Kaise Le

यदि आप भी फोन पे से लोन लेना चाहते हैं, तो फोन पे की कुछ पात्रता रखी गई है। यदि आप उन सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तो आप भी आसानी से फोन पर से लोन ले सकते हैं।

  • आवेदक आयु कम से कम 18 वर्ष या उससे ऊपर की होनी चाहिए।
  • आपके पास एक phonepe account होना चाहिए। वहीं वो phonepe app आपके मोबाइल पर install होनी चाहिए।
  • Aadhar card और Pan card की ज़रूरत होती है।
  • आपके ऊपर पहले से कोई loan नहीं होना चाहिए।
  • आपका CIBIL स्कोर 700+ होना चाहिए।

फोन पे से लोन कैसे ले/ How To Apply For phonepe Loan

क्या आप भी घर बैठे फोन पर से लोन लेना चाहते हैं परंतु लोन लेने की आपको बिल्कुल भी जानकारी नहीं है, तो आप बेफिक्र रहे। यहां पर लोन लेने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है। Phonepe Se Loan Kaise Le इस स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से फोन पर से पर्सनल लोन ले सकते हैं। कुछ इस प्रकार

  • सबसे पहले आप अपने फोन में phonepe ऐप इंस्टॉल करें।
  • एप्स का डायरेक्ट लिंक नीचे सारणी में दिया गया है।
  • फोन पे ऐप को इंस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल में ऐप को ओपन करें।
  • फिर उसके बाद आपको Recharge and Bill के Section में से view All के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • View All के क्षेत्र को क्लिक करने के बाद कई सारे बैंक को और कंपनियों के विकल्प दिखाई देंगे।
  • इन सभी बैंक और कंपनियों में से जिस कंपनी से आप लोन लेना चाहते हैं उसके ऐप को डाउनलोड करें।
  • उसके बाद अब आपको (Phonepe Se Loan Kaise Le) उसे राशि का चयन करना है जितनी राशि का आपको लोन लेना है।
  • उसके बाद आपसे सभी दस्तावेज मांगे जाएंगे। Phonepe Se Loan Kaise Le जिनकी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक सहीसही भरनी होगी।
  • उसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको लोन अप्रूवल होने का इंतजार करना होगा।
  • यदि आप लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं तो आपका लोन अप्रूवल हो जाएगा और तुरंत राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • इस आसान प्रक्रिया से आप अपना लोन ले सकते हैं।

PhonePe Loan आवेदन स्टेटस कैसे चेक करें?

Phonepe से लोन के लिए आपको आवेदन तो कर दिया है। लेकिन हम लोन की एप्लीकेशन स्टेटस को कैसे जानेंगे? Phonepe Se Loan Kaise Le तो इसके लिए हमने आपको निम्न PhonePe Loan की Application Status को चेक करने सही तरीके बताए गए हैं।

  • सबसे पहले आपकों आपने जिस PhonePe पार्टनर पर लोन के लिए आवेदन किया है। उसकी एप्लीकेशन को सबसे पहले ओपन कर लें।
  • यहां पर आपको My Money के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको क्लिक करना है Loans के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको View Details के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यहां पर आप अपने लोन के Application Status की जानकारी देख सकते हैं।
Phonepe Link Click Now
Telegram Channel Link
WhatsAppYojana Whatsapp Group

फोन पे पर कितना लोन मिल सकता है?

इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप लोन भी ले सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति को अचानक से पैसों की आवश्यकता होती है। Phonepe Se Loan Kaise Leतो वह व्यक्ति फोनपे से आसानी से 5 हजार से लेकर 50 हजार तक का लोन ले सकता है।

Leave a comment