Free Me Pan Card Kaise Banaye पैन कार्ड ऐसे बनेगा 5 मिनट में बिल्कुल फ्री, घर बैठे बनाएं अपना Pan Card

आज के समय में हर किसी को Pan card की आवश्यकता पड़ती है, क्योंकि Pan Card का इस्तेमाल बहुत से सरकारी कार्यों में किया जाता है, हम आज इस आर्टिकल में बात करेंगे कि Free Me Pan Card Kaise Banaye। Aadhar Card से Pan Card 5 मिनट में कैसे बनाएं। पैन कार्ड बनाने की संपूर्ण जानकारी आज के इस आर्टिकल में नीचे दी गई हैं।

Free Me Pan Card Kaise Banaye

Pan Card Correction Form PDF

पैन कार्ड एक बहुत ही आवश्यक सरकारी डॉक्यूमेट के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला दस्तावेज है। पैन कार्ड का इस्तेमाल आपको नया खाता खुलवाने, बैंक में लेनदेन, तथा आपकी पहचान के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। यहां पर हम आपको अपने मोबाइल और लैपटॉप से पैन कार्ड 10 मिनट में किस प्रकार बनाकर डाउनलोड करना है। Free Me Pan Card Kaise Banaye उसके बारे में बताएंगे साथ ही इस पैन कार्ड को बनाने के बाद में आपको कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं

इस पैन कार्ड को आप अपने नजदीकी ई- मित्र या किसी भी कंप्यूटर सेंटर या दुकान पर जाकर बनवा सकते हैं अगर आप इस पैन कार्ड को अपने घर पर मंगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको थोड़ा समय लगेगा और आपको एनएसडीएल यूआईटी पैन कार्ड बनाने पर आपको ₹107 का भुगतान करना पड़ेगा।

यह पैन कार्ड आपको स्पीड पोस्ट के जरिए आता है, लेकिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इंडिया के नए नियम के मुताबिक आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर मात्र 10 मिनट में पैन कार्ड बना सकते हैं, और उसे डाउनलोड कर के इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

E-Pan Card Apply With Aadhaar

Name of the Department Income Tax Department
Process Mode Online
Name of the Article Free Me Pan Card Kaise Banaye
Post Types Latest Update
Charge Rs. 110/
Requirement Registered Mobile Number In Aadhar
Official Websiteincometax.gov.in
मुख्य जानकारी आपके आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर है तो आप इस आर्टिकल
के मदद से अपना फ्री में पैन कार्ड बना सकते है|
Free Me Pan Card Kaise Banaye

Free Pan Card  बनाने के लिए  आवश्यक दस्तावेज

मोबाइल से  फ्री में पैन कार्ड  बनाने के लिए यहां पर दिए गए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है

  • आधार कार्ड/Aadhar Card
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर/Aadhar card to Linked mobile Number

आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं

फ्री में Mobile Se 10 Minute Me Pan Card Banane के लिए आपके Aadhar Card मैं आपका mobile Number Link होना आवश्यक है क्योंकि आपके Mobile Number पर एक ( OTP ) भेजा जाता है, अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है Free Me Pan Card Kaise Banaye तब आप फ्री में पैन कार्ड नहीं बना सकते हैं।

ई-पैन कार्ड (e-PAN Card) क्या है? ई-पैन कार्ड कैसे बनाये

E-PAN Card आयकर विभाग भारत सरकार के द्वारा जारी किए गए एक परमानेंट अकाउंट नंबर होता है, जिसे हम बहुत सी जगह काम में लेते हैं बैंक खाते को ओपन करने के अन्य दस्तावेज के रूप में भी इसको काम में ले सकते हैं। Free Me Pan Card Kaise Banaye इसके अलावा भारत के नागरिक भारत सरकार को अपना टैक्स पर करते हैं इसे e-pan कार्ड का इस्तेमाल आप नॉर्मल पैन कार्ड की तरह सभी जगह जैसे फॉर्म ऑनलाइन आवेदन इत्यादि में कर सकते हैं।

फ्री में पैन कार्ड बनाने वाली वेबसाइट कौन सी है?

वैसे तो Internet पर कई वेबसाइट हैं जो Onile Pan card Banane की सुविधाओं को उपलब्ध कराती हैं जैसे कि (nsdl utiitsl) जहां पर आपको पैन कार्ड बनवाने के लिए पैसे देने होते हैं (पैन कार्ड फॉर्म कैसे भरे online) लेकिन free pan card banae ki website www.incometax.gov.in है। इस वेबसाइट से आप फ्री में अपना Instant E-PAN बना सकते हैं।

Free Me Pan Card Kaise Banaye 5 मिनट में मोबाइल से?

कई बार हमारे पास Pan Card उपलब्ध उपलब्ध नहीं होता है लेकिन हमें अर्जेंट Pan Card की आवश्यकता पड़ जाती है ऐसी स्थिति में हम अपना तुरंत Instant E PAN Card बना सकते हैं (5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं) जिसकी प्रक्रिया यहां बताई गई है आइए जानते हैं Free Me Pan Card Kaise Banaye कुछ इस प्रकार:-

  • मोबाइल से पैन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको official website www.incometax.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Quick Links के नीचे बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे जहां पर आप को Instant E-PAN का एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर Click करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां Get New e-PAN के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनी 12 अंको का Aadhar Card नंबर डालना हैं“ i Confirm that” के विकल्प पर क्लिक करना है और Continue पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने terms आ जाएंगे आप को Click करके Continue पर क्लिक करना है।
  • अब आपके Aadhar card के साथ जो भी mobile number link है, उस पर एक otp भेजकर उस otp को डाल कर continue के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने आपकी पूरी personal जानकारी आ जाएगी जो कि आप के आधार कार्ड से ली गई है। इसके बाद Accept पर click करेंगे और continue पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपका e-PAN Card बन चुका है। आपके पास successfully का मैसेज आ जाएगा।

अगर आपको free pan card बनाने मे किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं।

PAN Card Status कैसे चेक करें?

यदि आपने अपना फ्री में पैन कार्ड बनाया है, और आपको इसका मैसेज भी प्राप्त हो चुका है, लेकिन आपको ये पता नहीं है, कि आपका पैन कार्ड Status कैसे चेक करे। (PAN card application form) इसके लिए यहां क्लिक करें पैन कार्ड स्टेटस चेक पर क्लिक करें।

PAN Card Download Kaise Kare – Instant e Pan download

अपना अपना Instant e PAN Card Download (Free Me Pan Card Kaise Banaye) करने के लिए यहां पर दी गई Steps को Follow करें, जिससे आप आसानी से अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आपको पैन कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर जाना होगा। आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Quick Links के नीचे दिए गए विकल्प Instant E-PAN पर Click करना है।
  • आपके सामने एक अगला नया पेज खुल जाएगा (pan card download) जहां पर आप को इस बार Check Status/ Download PAN के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब अपना 12 अंको का aadhar card number दर्ज करें और continue पर click करें।
  • आपके Registerd Mobile Number पर एक OTP भेजा जाएगा। उस OTP को वहा डाल कर Continue पर क्लिक करना है।
  • आपको सामने दो विकल्प देखने को मिलेंगे 1 View E PAN, 2. Download E PAN
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपका पैन कार्ड Download हो जायेगा। इस प्रकार आपका PAN Card PDF File डाउनलोड हो जाएगा और आप इसे किसी भी दुकान से Print निकलवा सकते हों।
Telegram Channel Link
WhatsAppYojana Whatsapp Group

क्या मैं फ्री में पैन कार्ड बना सकता हूं?

जी हां! इसमें आप केवल अपने आधार कार्ड से 10 मिनट के अंदर अपना पैन कार्ड बना सकते हैं। इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होता है।

पैन कार्ड बनवाने में कितना खर्चा आता है?

Free Me Pan Card Kaise Banaye भारत में रहने वाले नागरिकों के लिए पैन कार्ड आवदेन शुल्क भारत में रहने वाले आवेदकों को 110 रु. पैन कार्ड फीस भरनी होगी। जिसमें 93.00 रु. प्रोसेसिंग फीस और 18.00% GST शामिल है।

घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं?

मोबाइल से ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए पहले आप सरकार की वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद Enstant E-Pan के विकल्प को चुने। फिर Get New e-Pan के विकल्प को चुने। Free Me Pan Card Kaise Banaye इसके बाद अपना आधार नंबर डालें और कंटिन्यू पर क्लिक करें। अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।

पैन कार्ड कितने दिनों में बन जाता है?

पैन कार्ड प्राप्त करने में लगभग 45 दिन का समय लगता है। इसमें आपके आवेदन करने के दिन से लेकर पैन कार्ड प्राप्त करने तक का दिन शामिल है। (Free Me Pan Card Kaise Banaye)

एक आदमी कितना पैन कार्ड बना सकता है?

कानून के अनुसार, एक व्यक्ति को केवल एक पैन कार्ड रखने की अनुमति है। Free Me Pan Card Kaise Banaye आपके नाम पर एक से अधिक पैन कार्ड होना अवैध है।

पैन कार्ड बनवाने में क्या क्या लगेगा?

Free Me Pan Card Kaise Banaye भारत का नागरिक होने पर पैन कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ निम्न हैं
मतदाता पहचान पत्र
पासपोर्ट
आधार कार्ड
आवेदक की फोटो वाला राशन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
फोटो आईडी कार्ड जो केंद्र सरकार, राज्य सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के किसी भी उपक्रम द्वारा जारी किया जाता हैं।

किस बैंक को पेन कार्ड की आवश्यकता नहीं हैं?

मूल बचत खाता किसी भी बैंक मे बिना पेन कार्ड के, लेकिन पहचान प्रमाण और पत्ते के प्रमाण (आधार) के माध्यम से केवाईसी के साथ खोल जा सकता है। आवेदक को फॉर्म 60 के साथ एक घोषणा पत्र देना होगा जिसमे यह लिखा होगा की उसके पास पेन कार्ड नहीं है।(Free Me Pan Card Kaise Banaye) वह प्रतिवर्ष 5,000 तक का लेनदेन कर सकता हैं।

Leave a comment