अगर आप भी एटीएम use करते हो, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत खास होने वाली है। आप एटीएम से रोजाना कितना पैसा निकाल सकते हैं, (ATM Cash Withdrawal Limit) इसे भी लेकर अलग-अलग बैंकों के अपने नियम तय कर दिय हैं। हम यहां पर कुछ टॉप बैंकों के एटीएम कार्ड के कैश विड्रॉल लिमिट का नियम बता रहे हैं। जिसमें यहां आपको रोजाना की लिमिट तथा महीने की लिमिट की जानकारी दी जाएगी।
SBI ATM Cash Withdrawal Limit Per Day
आज का युग डिजिटल को चूका है। आज हम बात करने वाले हैं बैंकिंग एटीएम कैश लिमिट की, डिजिटल बैंकिंग के जमाने में ज्यादातर काम ऑनलाइन हो जाते हैं। हालांकि कई तरह की जरूरतों के लिए कैश की जरूरत पड़ती है। ऐसे में एटीएम से पैसे निकालना पड़ता है। ATM Cash Withdrawal Limit लेकिन क्या आपको मालूम है, कि एक दिन में आप एटीएम मशीन से कितने पैसे निकाल सकते हैं? इसको लेकर अलग-अलग बैंकों/कार्ड के रूल अलग-अलग हैं।
Cash Withdrawal Limit as Per RBI Guidelines
हम यहां आपको देश के कुछ टॉप बैंकों के डेली कैश विड्रॉल का नियम बता रहे हैं। अगर आपके पास एटीएम है तो यह आपको यह जानकारी जानना बेहद जरूरी है। ATM Cash Withdrawal Limit कैश विड्रॉल और पर्चेच ट्रांजैक्शन के लिए आपके रूपे कार्ड की लिमिट बैंक पर निर्भर करती है। इसके अलावा, बैंक एटीएम और पीओएस मशीन ट्रांजैक्शन के लिए डेली लिमिट भी तय करते हैं, और यह कार्ड के प्रकार के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।
रूपे डेबिट कार्ड के लिए एनुअल सब्सक्रिप्शन फीस बैंकों पर निर्भर करता है। ATM Cash Withdrawal Limit बैंक एटीएम का सब्सक्रिप्शन अगल अगल बैंको से हिसाब से भिन्न भिन्न होता हैं।
ATM से एक दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं
सामान्य रूप से बैंकों के ATM से एक बार में 10 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं लेकिन कुछ बैंक अपने ATM पर, एक बार में 15 या 20 हजार रुपए की सीमा भी रखते हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने कस्टमर्स को 7 तरह के ATM कार्ड जारी करता है। हर कार्ड की कैटेगरी (ATM Cash Withdrawal Limit) के हिसाब से रोजाना 20 हजार से 1 लाख रुपए तक निकालने की छूट होती है।
ATM से एक महीने में कितनी बार पैसे निकाल सकते हैं
किसी भी बैंक में आपका अकाउंट है, उस बैंक के ATM से आप हर महीने 5 बार निशुल्क पैसे निकाल सकते हैं। छोटे शहरों (Non Metro Cities) के ग्राहकों को किसी दूसरे बैंकों के ATM से भी एक महीने में 5 बार तक निशुल्क पैसे निकालने की अनुमति होती है। बड़े शहरों (Metro Cities) के ग्राहकों को किसी दूसरे बैंक के ATM से सिर्फ 3 बार निशुल्क पैसे निकालने की अनुमति होती है।
भारत में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बंगलुरू, हैदराबाद को मेट्रो शहरों की श्रेणी में रखा गया है। SBI, PNB, HDFC के एटीएम पर पैसे निकालने की यही लिमिट है।
यह भी पढ़े:- अपने जन-आधार से चेक करे, आप फ्री मोबाइल के लिए पात्र हों या नहीं?
Yes Bank Rupay Platinum Card / ATM Cash Withdrawal Limit
यस बैंक की डेली कैश विड्रॉल लिमिट 25 हजार रुपये और POS पर डेली पर्चेज लिमिट 25,000 रुपये निर्धारित की गई है. सैलरीड ग्राहकों के लिए एटीएम और पीओएस पर ट्रांजैक्शन की लिमिट 75 हजार रुपये है।
SBI ATM से 10 हजार रुपये से ज्यादा निकालने पर OTP सत्यापन अनिवार्य SBI New Guideline
एसबीआई खाताधारकों के लिए, ATM से 10 हजार रुपए से ज्यादा निकालने पर OTP सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है। यह OTP नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। उस OTP नंबर और एटीएम पिन, डालने पर ही वह लेन-देन (Transacton) Complete हो सकेगा। ATM Cash Withdrawal Limit लेकिन, यह प्रतिबंध सिर्फ SBI के ATM पर ही लागू होगा, अन्य बैंकों के एटीएम पर नहीं।
SBI Rupay ATM Cash Withdrawal Limit
डोमेस्टिक एटीएम पर एसबीआई न्यूनतम ट्रांजैक्शन लिमिट 100 रुपये और अधिकतम ट्रांजैक्शन लिमिट 40 हजार रुपये है। रोजाना ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की अधिकतम लिमिट 75 हजार रुपये है।
HDFC Bank ATM Cash Withdrawal Limit
डोमेस्टिक एटीएम निकासी की दैनिक सीमा 25 हजार रुपये पर निर्धारित है। दैनिक डोमेस्टिक शॉपिंग की सीमा 2.75 लाख रुपये है। एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड पर 2 हजार रुपये रोजाना की अधिकतम ऊपरी सीमा के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों (POS) में कैश विड्रॉल सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। POS के जरिए प्रति माह अधिकतम 10 हजार रुपये कैश विड्रॉल किया जा सकता है।
एक्सिस बैंक एटीएम निकासी लिमिट (Axis ATM Cash Withdrawal Limit)
एक्सिस बैंक द्वारा मुफ्त एटीएम निकासी के लिए 3 और 5 पॉलिसी प्रदान की जाती है। उसके बाद सभी निकासी के लिए 21 रुपये का शुल्क लिया जाता है। एक्सिस बैंक नकद निकासी की लिमिट प्रति दिन 40 हजार रुपये है।
PNB Select Rupay ATM Cash Withdrawal Limit
- PNB रुपे एनसीएमसी प्लैटिनम डेबिट कार्ड पर प्रति दिन एटीएम लिमिट 1 लाख रुपये है और प्रति दिन POS/Ecom कंबाइंड लिमिट 3 लाख रुपये है।
- PNB ने अधिकतम नकद निकासी सीमा निर्धारित की है। बैंक ने पीएनबी के एटीएम पर 15 हजार रुपये और अन्य बैंक के एटीएम पर 10 हजार रुपये निर्धारित किया है।
ATM Cash Withdrawal Limit 2023
कैश ऐसी चीज है, कि डिजिटल पेमेंट के जमाने में भी इसकी कभी-कभी ऐसी जरूरत पड़ जाती है, कि टाली नहीं जा सकती। UPI ट्रांजैक्शन में लगातार बढ़ोतरी के बावजूद अभी भी बड़ी समस्या हैं जो कैश के इस्तेमाल को ही वरीयता देता है। एटीएम मशीनों की पहुंच भी अब बड़े स्तर पर हो चुकी है, ऐसे में अब हमारे लिए कैश की उपलब्धता भी बहुत आसान है। इसी को मत देना जो रखते हुए बैंकों ने अपने एटीएम कार्ड की लिमिट तय की हुई है।
Spacial बैंक में अपने ग्राहकों को ATM लिमिट बढ़वाने की सुविधा देते हैं
कुछ बैंक अपने ग्राहकों को ATM से पैसा निकालने की लिमिट खुद तय (set) करने की छूट देते हैं। भारतीय स्टेट बैंक और ICICI भी अपने खाताधारकों को यह सुविधा देते हैं। यह काम दो तरह से किया जा सकता है-
- नेट बैंकिंग से अपने अकाउंट में लॉग-इन करके आप अपने ATM कार्ड से पैसे निकालने की लिमिट सेट कर सकते हैं। नेट बैंकिंग में लॉगिन करने पर, e-Services टैब के तहत ATM Card Services में आपको इसका विकल्प मिलता है।
- कुछ बैंक, अपने कस्टमर केयर नंबर की मदद से भी पैसा निकालने की लिमिट बढ़वाने की सुविधा देते हैं। लेकिन, यह सुविधा अस्थाय़ी (temporary) यानी कि कुछ समय के लिए ही मिलती है। इसमें लंबे समय तक लिमिट बढ़ाने के लिए नेट बैंकिंग एक अच्छा स्त्रोत है।
Telegram | Channel Link |
Yojana Whatsapp Group |
एक दिन में बैंक से कितने पैसे निकाल सकते है 2023?
आप चेक से सेल्फ पर्सन 10 लाख रुपये तक 1 दिन में निकाल सकता है वही बात करे यदि आप दूसरे पर्सन का चेक अपने बैंक में इस्तेमाल करते हो तो आप 50 हज़ार रुपये तक एक बार में निकल सकते हैं।
क्या एटीएम से ₹ 100 निकाल सकते हैं?
जी हां! ATM से 100 रुपये की नोट निकालने के लिए आप अपनी नजदीकी ATM में विजिट कर सकते है। ये निकलने वाली एटीएम की न्युनतम राशि हैं।
क्या हम बैंक से 20 लाख कैश निकाल सकते हैं?
यदि आप निकासीकर्ता ने लगातार तीन वर्षों तक आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है, तो कर सीमा को घटाकर ₹20 लाख किया जा सकता है। ATM Cash Withdrawal Limit 2% की टीडीएस कटौती दर ₹20 लाख और उससे अधिक की निकासी पर लागू होगी।
क्या मैं एक बार में एटीएम से 20000 निकाल सकता हूं?
क्लासिक डेबिट कार्ड या मेस्ट्रो डेबिट कार्ड से जुड़े खातों के लिए, दैनिक नकद निकासी सीमा ₹20,000 है। ATM Cash Withdrawal Limit एसबीआई प्लैटिनम अंतर्राष्ट्रीय डेबिट कार्ड से जुड़े खातों के लिए, दैनिक नकद निकासी सीमा एक लाख होती हैं।
एटीएम से पैसा निकालने का नियम क्या है?
नियम-5. ओटीपी के नियम के साथ-साथ जब आप एटीएम कार्ड से पैसे निकालते हैं, तो आपको अपने एटीएम का पिन भी याद होना चाहिए। यदि आपको अपने एटीएम का पिन याद नहीं है, तो आप एटीएम से पैसे नहीं निकाल सकते और ना ही इससे ट्रांजैक्शन कर सकते है।