Aadhar Card Se Bank Balance Check 2023: अब अपने आधार कार्ड से चेक करें किसी भी बैंक का बैलेंस, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

वैसे तो आधार कार्ड हमारे लिए सबसे आवश्यक दस्तावेज है। (Aadhar Card Se Bank Balance Check 2023) जिसका उपयोग हम हर रोज किसी न किसी काम के लिए करते हैं, इसके अलावा ये हमारी पहचान के प्रमाण पत्र के तौर पर भी इस्तेमाल होता है। लेकिन आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप को आधार कार्ड की नयी उपयोगिता बताने जा रहे हैं। क्या आप जानते हैं, की आधार कार्ड का उपयोग करके आप अपने बैंक खाते में जमा धनराशि के बारे में जानने के लिए भी कर सकते हैं।

आप अपने आधार कार्ड की मदद से ये जान सकते हैं, की आप के बैंक खाते में कितना बैलेंस है। Aadhar Card Se Bank Balance Check 2023 यदि आप ये नहीं जानते तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े, और आसानी से अपने आधार कार्ड से अपने बैंक बैलेंस को जानने की प्रक्रिया को अच्छे से समझे। इसकी संपूर्ण जानकारी आज के इस आर्टिकल में नीचे दी गई है।

Aadhar Card Se Bank Balance Check 2023

Check Bank Balance by Aadhaar Number 2023

यदि आप भी अपने बैंक खाते में बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप आसानी से घर बैठे ही पता कर सकते हैं। इसके लिए आप को अपने आधार की आवश्यकता होगी। Aadhar Card Se Bank Balance Check 2023 आधार कार्ड की मदद से आप अपना बैंक बैलेंस जान सकते हैं। आप की जानकारी के लिए बता दें की आप को अपना मोबाइल नंबर और बैंक खाता आधार के साथ लिंक कराना होगा। तभी आप यहाँ बतायी गयी प्रक्रिया को फॉलो कर के अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। इस प्रकार की नई नई जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल तथा व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहे।

Aadhar Card Se Bank Balance Check 2023

आर्टिकल का नाम Aadhar Card Se Bank Balance Check 2023
ऐप का नाम Bhim App
लाभार्थी प्रत्येक बैंक खाताधारक
आर्टिकल का प्रकार Aadhar Latest Updates
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन तथा ऑफलाइन
सत्र 2023
उद्देश्य आधार कार्ड के माध्यम से बैंक खाता चेक/धन हस्तांतरण/धन निकासी

आधार कार्ड नंबर (Aadhar card number) से बैंक अकाउंट (bank account) का बैलेंस क्यों पता चल जाता है

आधार कार्ड एक सरकारी दस्तावेज (overnment document) है जिसमें आपका 12 अंकों का आधार नंबर, आपका नाम, फोटो, जन्मतिथि, पता, लिंग आदि होता है Aadhar Card Se Bank Balance Check 2023 और उन्हें शारीरिक विशेषताओं जैसे अंगूठे और उंगलियों के निशान और आंख की पुतली (thumb and fingerprints and iris) से जोड़ा जाता है।

सरकारी और निजी कार्यों में इसे ज्यादातर वैध पहचान प्रमाण (valid identity proof) और पता प्रमाण (address proof) के रूप में स्वीकार किया जाता है। बैंक खाता (bank account) खोलते समय, या बाद में जब आप अपने खाते में अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करते हैं, तो बैंक खाते से संबंधित सभी विवरण आपके आधार विवरण के साथ जुड़ जाते हैं। Aadhar Card Se Bank Balance Check 2023 इससे आप अपने आधार नंबर की मदद से कभी भी अपने बैंक खाते से पैसा निकाल सकते हैं, पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं या बैलेंस चेक कर सकते हैं।

विभिन्न बैंकों के नाम और उनके यूएसएसडी कोड

आवेदकों को ध्यान देने की सलाह दी जाती है कि अब हम बैंकिंग संस्थानों की उनके संबंधित यूएसएसडी कोड के साथ एक विस्तृत सूची प्रदान करेंगे। यह जानकारी नीचे दी गई तालिका से प्राप्त की जा सकती है, जिसे इस प्रकार प्रस्तुत किया गया है:-

बैंकों के नाम USSD Code
HDFC Bank 9942#
Abhyudaya Co-Operative Bank 9987#
Apna Sahakari Bank 9985#
Bank Of India 9946#
AXIS Bank 9944#
Canara Bank 9945#
Janata Sahakari Bank 9981#
Punjab National Bank 9941#
ICICI Bank 9943#
Allahabad Bank 9952#
Union Bank of India 9949#
Bank of Baroda 9947#
UCO Bank 9954#
Indian Bank 9956#
Andhra Bank 9957#
State Bank Of Hyderabad 9958#
Dena Bank 9963#
State Bank of Bikaner and Jaipur 9968#

आधार कार्ड की मदद से अपने बैंक अकाउंट (Bank Account) का बैलेंस कैसे चेक करें (How to Check Bank Balance by Aadhaar Number)

Check Bank Balance by Aadhaar Number अब आप भी अपने कीपैड फोन (keypad phone)/स्मार्ट फ़ोन लें और अपना आधार कार्ड लें और अपने सामने रखें। उस मोबाइल में आपके पास वो सिम होना चाहिए. Aadhar Card Se Bank Balance Check 2023 जो आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड हो। Aadhar Card Se Bank Balance Check 2023 करने की संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी गई है। इस स्टेप को फॉलो करके आप आधार कार्ड से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल से 9999*1# डायल करें
  • उसके बाद दिखाई देने वाले निर्देशों को पढ़ने के बाद अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर (Aadhaar card numbe) दर्ज करें।
  • फिर अपने आधार नंबर (Aadhaar card numbe) को फिर से वेरिफाई (re-verify) करने के लिए 12 अंकों का आधार नंबर एक बार फिर से दर्ज करें।
  • उसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा, जिसमें आपके बैंक खाते में मौजूदा बैलेंस (current balance) शामिल होगा।
Official Website resident.uidai.gov.in
TelegramChannel Link
WhatsAppYojana Whatsapp Group

आधार कार्ड से बैंक खाते का बैलेंस कैसे चेक करें?

आधार कार्ड की मदद से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए 3 स्टेप को फॉलो करना होगा
अपने मोबाइल से 9999*1# डायल करें
उसके बाद अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर डाल दीजिए।
फिर आधार कार्ड नंबर को फिर से सत्यापित करने के लिए, दोबारा 12 अंकों का आधार नंबर डालिए।

खाते में कितना पैसा है कैसे पता करें?

ऑनलाइन नेट बैंकिंग के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करे/Aadhar Card Se Bank Balance Check 2023
आपको सबसे पहले अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में विजिट करना है।
अपना यूजर नाम और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करना है।
लॉगइन करने के बाद ऊपर डैशबोर्ड में My Account पर क्लिक करना है।
अब Check Balance अथवा Account Statement पर क्लिक करे।
आपके बैंक खाते में मौजूद रकम आपको दिख जाएगी।

Leave a comment