नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे बिना एटीएम कार्ड के आप पैसे कैसे निकाल सकते हैं। Cash Withdrawal Without Card आज के इस समय में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के चलते लोगों के पास एटीएम कार्ड रखना बहुत कम कर दिया है हर जगह हर समय ऑनलाइन ट्रांजैक्शन सिस्टम होने के बाद भी कई जगह केश की जरूरत पड़ जाती है। उस इमरजेंसी में आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले इसकी संपूर्ण जानकारी आज के इस आर्टिकल में नीचे दी गई है Cash Withdrawal Without Card जिससे आप अब बिना एटीएम कार्ड के भी पैसे निकाल सकते हैं।
Cash Withdrawal Without Card Hindi SBI
भारतीय रिजर्व बैंक ने बिना डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा का दायरा बढ़ा दिया है। Cash Withdrawal Without Card अभी तक कुछ ही बैंकों ने यह सुविधा शुरू की है। एक वह भी वक्त था जब एटीएम से पैसा निकालने के लिए डेबिट कार्ड (cash withdrawal without atm card) की जरूरत होती थी। लेकीन अब ये पुरानी बात हो चुकी है। अगर आप अभी तक उस पुराने तरीके से ही पैसे निकाल रहे हैं, तो आप भी अपग्रेड हो जाए। कई बैंक तो काफी समय पहले से ही बिना कार्ड के पैसे निकालने का विकल्प (Cardless Cash Withdrawal) शुरु कर दिया था।
लेकिन अब रिजर्व बैंक ने इसका दायरा बढ़ा दिया है। अब सभी बैंकों को बिना कार्ड (कार्डलेस) के इस्तेमाल के ही पैसे निकालने की सुविधा देने की इजाजत दे दी है। आज के इस आर्टिकल में नीचे बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले इसकी संपूर्ण जानकारी दी गई है ऐसी ही नई-नई अपडेट सबसे पहले प्राप्त करने हेतु आप हमारे टेलीग्राम चैनल तथा व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहे ताकि नहीं अपडेट की जानकारी आपको समय पर मिल सके।
यह भी पढ़े:-
- इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना पुनः कब शुरू होगी, जानें संपूर्ण प्रक्रिया
- लाड़ली बहना आवास योजना की नई लिस्ट हुई जारी
- अब आप भी मिनटो मे चेक करे अपना ई श्रम कार्ड बैलेंस
Cash Withdrawal Without Card Hindi Online/एसबीआई से ऐसे निकाले कार्डलेस कैश
अब आप आसानी ने निकाले Without Card Cash Withdrawal के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में UPI Apps Download करके रखना होगा। आप इन्ही ऐप्लिकेशन से क्यूआर कोड स्कैन करके एटीएम से कैश विट्रोवल कर सकेंगे। Cash Withdrawal Without Card आपको इसके लिए क्या करना है इसकी जानकारी नीचे दी गई है इसका पालन करें। कुछ आसान स्टेप्स में आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं। वो भी चाय मर्जी जितना कैश निकाले।
क्या होती है कार्डलेस निकासी/Cash Withdrawal Without Card
कार्डलेस कैश निकासी बिना किसी डेबिट या क्रेडिट कार्ड के ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) से नकदी निकालने का एक सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका होता है। Cash Withdrawal Without Card आज हम आपको देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई, और पीएनबी से कार्डलेस कैश निकासी के स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएंगें।
एटीएम से कैश विड्रॉल करना अब और भी ज्यादा आसान हो गया है. एटीएम कैश विड्रॉल सिस्टम को इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) में अपग्रेड कर दिया गया है। यह सिस्टम यूजर्स को डेबिट या क्रेडिट कार्ड के बजाय UPI App का यूज कर एटीएम से कैश निकालने में मदद करता है।
Cash Withdrawal Without Card Hindi Apply
यदि आप भी एक बैंक धारक है, और आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है, और आप पैसे निकालना चाहते हैं, तो आप निश्चिंत रहें। Cash Withdrawal Without Card आपको यहां पर बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने की संपूर्ण प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप दी गई है। इस स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से बिना एटीएम कार्ड के भी केश विड्रोल कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप अपने नजदीकी एटीएम में जाएं।
- ATM में जाने के बाद वहां पर आप UPI Cardless Cash/QR Cash के विकल्प का चुनाव करें।
- इसके पश्चात आपको Amount दर्ज करने का ऑप्शन दिखाई देगा, जहां आपको जितना कैश निकालना है वो राशि दर्ज करें।
- उसके बाद अमाउंट दर्ज करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर एक QR Code दिखाई देगा।
- अब आपको अपने फोन में मौजूद किसी भी UPI Application का इस्तेमाल करके जिससे आप डेली online transaction करते हैं उससे QR Code स्कैन करें।
- फिर इसके बाद आपको अपना ट्रांजेक्शन UPI पिन डालना है।
- इस प्रकार जो Amount आपने कैश निकालने के लिए दर्ज किया था उसका Online Payment हो जायेगा।
- ऑनलाइन पेमेंट होते ही आपको एटीएम से कैश मिल जाएगा।
- इस तरह से कोई भी व्यक्ति Cash Withdrawal Without Card के कर सकते हैं।
- इस आसान प्रक्रिया से बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं।
Join Telegram | Channel Link |
Join WhatsApp | Yojana Whatsapp Group |
बिना एटीएम से पैसा कैसे निकालें?
पैसे निकालने के लिए सबसे पहले ATM पर जाएं और उसमें बिना कार्ड के पैसे निकालने का विकल्प चुनें। आपको यूपीआई के जरिए पहचान देने का ऑप्शन दिखेगा। Cash Withdrawal Without Card इसके बाद अपने मोबाइल में यूपीआई ऐप खोलें और सामने दिख रहे QR कोड को स्कैन करें।
कार्डलेस कैश निकासी क्या है?
कार्डलेस कैश निकासी लेनदेन आपको पूरे भारत में वैध घरेलू मोबाइल नंबर वाले किसी भी व्यक्ति को अपने एचडीएफसी बैंक खाते से नकदी हस्तांतरित करने में सक्षम बनाता है।
बिना एटीएम कार्ड एसबीआई के मैं कैश कैसे निकाल सकता हूं?
योनो ऐप आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर नकद निकासी संदर्भ संख्या भेजेगा। नजदीकी एसबीआई एटीएम या योनो कैश प्वाइंट पर जाएं। Cash Withdrawal Without Card एटीएम स्क्रीन पर ‘योनो कैश’ विकल्प चुनें और अपने मोबाइल पर प्राप्त संदर्भ संख्या दर्ज करें, इसके बाद योनो ऐप पर नकद निकासी पिन सेट करें
आधार कार्ड से बैंक से पैसे कैसे निकाले?
अपने एरिया के बैंकिंग कॉरस्पोडेंट या सीएससी सेंटर पर जाएं. ओपीएस मशीन में 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें. अब मनी विद्ड्रॉल, केवाईसी या बैलेंस इंक्वायरी में से जो काम करना है, उसे चुनें. अगर आपको पैसे निकालने हैं तो बैंक का नाम दर्ज करें और जितनी राशि निकालनी है।
ATM से एक दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने कस्टमर्स को 7 तरह के ATM कार्ड जारी करता है। हर कार्ड की कैटेगरी (ATM Cash Withdrawal Limit) के हिसाब से रोजाना 20 हजार से 1 लाख रुपए तक निकालने की छूट होती है।